कटरा में नयी रेल लाइन के उदघाटन के बाद मोदी उड़ी चले गए, जो लाइन ऑफ कंट्रोल से सिर्फ 4 km दूर है. वहाँ उन्होंने बच्चों से जब पढ़ाई लिखाई के बारे में पूछा तो बताया गया कि एकमात्र विद्यालय केंद्रीय विद्यालय है वो भी सिर्फ दसवीं तक.......... तो आगे की पढाई.? 12 th के लिए 70 km दूर श्रीनगर जाना पड़ता है जो संभव नहीं है. मोदी ने तुरंत मानव संसाधन मन्त्री स्मृति ईरानी को फोन लगाया.... "मेरे उड़ी छोड़ने से पहले उड़ी का केंद्रीय विद्यालय 12th तक हो जाना चाहिए. और एडमीशन कब से होगा इसकी तारीख भी घोषित हो जानी चाहिए." काम भी फटाफट हुआ इससे पहले की प्रधानमंत्री दिल्ली पंहुच कर कामकाज सम्हालते उडी में 12 तक की पढाई के लिए सारे कार्यवाही पूरी कर नोटीफीकेशन जारी भी कर दिया गया इसे कहते हैं governance..... ... दुर्भाग्य से हमारा मीडिया ऐसी ख़बरों को नहीं दिखाता.@rj

Comments

Popular posts from this blog

Are secrets good for your relationship?